दिल्ली मेट्रो की नई लाइन शरू हो रही है, जो नई खूबियों और खासियतों को अपने साथ लिए हुए है. ये लाइन न सिर्फ नोएडा के लिए मेट्रो की दूसरी कनेक्टिंग लाइन है, बल्कि इस लाइन की शुरुआत के साथ मेट्रो टेक्नोलॉजी के एक नए दौर में भी प्रवेश करेगी. ये देश की पहला ड्राइवरलेस मेट्रो होगी.