दिल्ली की हवा और पानी का मुद्दा संसद पहुंच चुका है. संसद में सांसद ये तो बता रहे हैं कि हवा और पानी दोनों खराब है, लेकिन यहां भी सॉल्यूशन की बजाए एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला जा रहा है. आज हम इसी की बात करेंगे आपको दिखाएंगे कि संसद में किस सांसद ने प्रदूषण पर क्या कहा, लेकिन पहले आपको हवा और पानी की खींचतान पर एक रिपोर्ट दिखाते हैं.