दिल्ली में सरकारी स्कूलों की सूरत बदलने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के सरकारी स्कूल अब एसीबी की जांच के दायरे में आ गए हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 8 हजार नए कमरे बनाने का दावा किया. लेकिन इन कक्षाओं को बनाने के खर्च पर जब बीजेपी ने सवाल उठाए तो सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई. बीजेपी ने कक्षाओं को बनाने में दो हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया. शिकायत दिल्ली पुलिस के दरवाजे से होते हुए एंटी करप्शन ब्रांच तक पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी के लिए ये जांच मुश्किल भरी इसलिए भी हो सकती है क्योंकि कुछ ही महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. सवाल ये भी उठ रहा है कि कहीं एसीबी को जांच सौंपने के पीछे कोई सियासी मकसद तो नहीं है. पोस्टमॉर्टम में देखें दिनभर की बड़ी खबरें.
The Anti Corruption Bureau (ACB) will probe the scams in the construction of classrooms in Delhi schools. Arvind Kejriwal led Delhi government has been accused of manipulating Rs 2,000 crore in the name of constructing classrooms in governmet school. Kejriwal government is accused of building a room worth Rs 5 lakh for Rs 25 lakh. While AAP denied allegations levelled against them, BJP has sought ACB intervention. The question comes, whether these allegations will ruin the image of Aam Aadmi Party in the upcoming Assembly elections in Delhi. Watch Postmortem for the top news of the day.