दिल्ली में भले ही यमुना के जलस्तर में कमी आ रही हो लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 77 गांव अभी भी पानी की चपेट में हैं. ग्रेटर नोएडा के जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा है उनमें तिलवाड़ा, असगरपुर, घरबरा, मोतीपुर, जेवर, झप्पा और मोमिनाथन रामपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. तिलवाड़ा गांव के लोगों का कहना है कि दो दिन पहले इलाके में अचानक यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा जिससे खेतों में फसलें चौपट हो गई और मवेशी फंस गए.
Water level of the Yamuna started receding on Wednesday, but the river continues to flow above the danger mark. A Northern Railway spokesperson said rail traffic over the old Yamuna bridge, which was temporarily suspended on Tuesday night, was restored at 4.25 pm on Wednesday with speed restriction of 20 kmph.