निर्भया केस में दोषियों की फांसी का समय नजदीक आ गया है. इस केस में गुनहगार पवन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका लगाई थी. पवन की दया याचिका खारिज होने के बाद नए डेथ वारंट के लिए दिल्ली सरकार पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची. कोर्ट ने दोषियों और उनके वकील को नोटिस जारी किया है. इस मामले में गुरूवार को दोपहर दो बजे सुनवाई होगी. ये चौथी बार होगा जब निर्भया केस में नया डेथ वारंट जारी किया जाएगा. निर्भया केस में तीन बार दोषियों की फांसी टल चुकी है. पीड़ित पक्ष को अब कोर्ट से इंसाफ मिलने की उम्मीद है. देखिए पूरी रिपोर्ट.