सियासी पार्टियों के नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद है. माथे पर शिकन है और नोटों की कड़क में पूरा दिन जाता है. आज कल कुछ पार्टियों का यही हाल है. सबसे ज्यादा परेशान वो पार्टियां है जिन्हे ये लगता है कि उनका वोट कहीं और शिफ्ट हो गया है. वहीं आम आदमी पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम ने वोट बटने की बात स्वीकार की है. दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि पहले दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिलने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन मुस्लिम वोटर ने कन्फ्यूजन में वोट डाला, जिसके चलते कुछ वोटर कांग्रेस की तरफ शिफ्ट हुआ है. इसके अलावा वोटिंग से 2 रात पहले गरीब वोटरों को पैसे बांटे गए, जिसके चलते भी वोट ट्रांसफर हुए हैं.
Aam Aadmi Party leader Rajendra Pal Gautam said that the Aam Aadmi Party was expected to win all the seven Lok Sabha seats in Delhi earlier, But now some voters have shifted towards the Congress. He claimed that two nights before voting, congress has distributed money to poor voters, due to bribes votes were transferred. Watch video