हर एक इंसान का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो. लेकिन खुद का घर होना इतना आसान नहीं है. वहीं कृषि क्षेत्र के बाद रियल एस्टेट सेक्टर दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदान करने वाला सेक्टर है. हालांकि इस सेक्टर के साथ तमाम तरह की चुनौतियां जुड़ी हुई हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साल 2022 तक सबको घर मुहैया कराने के लक्ष्य से काम कर रहे हैं लेकिन ये जानना भी काफी जरूरी है कि आखिर पीएम मोदी जो सपना देख रहे हैं उसके आगे क्या चुनौतियां हैं और क्या ये सपना समय रहते साकार हो सकेगा या नहीं?
Every person dreams of having a home of their own. But having own house is not so easy. The real estate sector is the second largest employment generating sector after agriculture. Although some kinds of challenges are associated with this sector. At the same time, Prime Minister Narendra Modi is also working with the goal of providing a home to everyone by the year 2022, but it is also very important to know that what are the challenges ahead of the dream that PM Modi is dreaming.