साकेत कोर्ट ने अपूर्वा को पति रोहित शेखर के कत्ल के आरोप में दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्हें कुछ क्लू मिले हैं जिसे सत्यापित करना है, साथ में सीन ऑफ क्राइम का रिकंस्ट्रक्शन करना है. इसके अलावा पुलिस इन दो दिनों में ये भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि हत्या में अपूर्वा की मदद किसी और ने तो नहीं की. अब तक पुलिस की जांच के मुताबिक ये निकल कर आया है कि एन डी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या उसकी पत्नी अपूर्वा ने ही नाक मुंह गला दबाकर की थी. झगड़े के बाद आधी रात को उसने पति रोहित की हत्या कर दी. क्राइम ब्रांच ने आज सिलसिलेवार बताया कि किस तरह जांच के बाद साफ हुआ कि अपूर्वा ने ही कत्ल किया. पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने गुनाह कबूल कर लिया है.
Apoorva Shukla, the wife of Rohit Shekhar has been arrested for his alleged murder. She had smothered him to death with a pillow while he was in a drunken state, police said. Delhi police also said that unhappy marriage was the cause of this crime. Rohit Shekhar was smothered to death on April 15 and 16 at mid night report said.