दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नन्हे को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. नन्हे ही वो आरोपी था जिसने अंकित शर्मा पर सबसे ज्यादा चाकू से वार किए थे. सुंदर नगरी और सदर बाजार के कुछ लड़के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जुड़े और दोपहर दो बजे के आसपास निकले और चांद बाग इलाके में इकट्ठा हुए इसके बाद उन्होंने अंकित शर्मा की हत्या कर उनके शव को नाले में फेंक दिया. दरअसल अंकित एक पक्ष को समझा रहा था. इस वजह से उपद्रवियों ने अंकित शर्मा को ही निशाना बनाया. नन्हें का ताहिर हुसैन या पीएफआई से कोई कनेक्शन था कि नहीं इस बात की जांच की जा रही है. जांच में ये भी सामने आया है कि दंगों की प्लानिंग पहले से रची जा रही थी.
The chilling details of his murder were revealed by the Delhi Police, who on Thursday, arrested accused Salman in connection with the killing. Salman, accused of killing an Intelligence Bureau employee Ankit Sharma, has made several big revelations in front of the police after his arrest.