नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. महिलाओं के साथ-साथ अब बच्चे भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. बीती रात बड़ी तादाद में बच्चों ने खुद को पिंजरे में कैद कर प्रोटेस्ट मार्च निकाला, तो वहीं कई इलाकों में कैंडल मार्च भी निकाला गया. देखें ये वीडियो.
The Anti- CAA protest continues in Shaheen Bagh area of Delhi. Along with the women, children have also joined the protest. The children have found a unique way to protest against the CAA. Children, who were protesting against the CAA, locked them in a big cage. Watch the video.