देश होली के रंग में रंगा है. कोई जीत की होली खेल रहा है तो कोई गुलाल और रंगों की होली खेल रहा है. दिल्लीवालों के लिए होली की शुरुआत सर्द हवाओं के साथ तालकटोरा गार्डेन में हुई. आरडब्ल्यूए की तरफ से यहां होली के लिए खास इंतजाम किए गए थे. जिसमें आस-पास के लोगों ने शिरकत की और होली के गुलाल और रंगों से त्योहार को मनाया.
तालकटोरा गार्डेन में ही विदेशी सैलानियों ने भी जमकर होली खेली.. एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगाया. यहां कुछ विदेशी ऐसे भी थे जो खासतौर पर होली के न्योते पर आए.