आमतौर पर जब हम किसी से मिलते हैं तो पूछते हैं क्या हाल है. लेकिन दिल्ली एनसीआर में जिन लोगों को आज खुले में निकलना पड़ा, उनसे ये सवाल पूछने की गलती मत कर दीजिएगा. दो दिन से पारा 46 डिग्री के आसपास घूम रहा है और गर्मी इतनी भीषण है कि लोगों का भेजा फ्राई हो चुका है. हलांकि गर्मी से बचने के लिए ताजे फल और सब्जी लेने की सलाह दी जाती है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि गर्मी से इंसानो का भेजा फ्राई हो रहा है तो फलों का क्या हाल हो रहा होगा. आपके घरों में पहुंचने के पहले फल किस हाल में होते हैं. कहीं ऐसा तो नहीं कि गर्मी से बचने के लिए जो फल खा रहे हैं वो भी गर्मी के चलते खतरनाक बन जांए.
The maximum temperature in Delhi is going upto 46 degrees Celsius. A heat wave is declared when the maximum temperature is 46 degrees Celsius for these days in large areas and There are no chances of rains. In summer we eat healthy fruits to stay hydrated but are these fruits healthy for us or not?