देश की राजधानी दिल्ली में जब कुछ लोगों का पानी के लिए गला सूखने लगा तो मजबूरन इन लोगों को नाले के गंधे पानी का सहारा लेना पड़ा. घरों के नल सूखे पड़े हैं. इसलिए गंदे नाले के पास पानी की लीकेज पाइप लाइन पानी के पास से इन लोगों ने पानी भरा और अपनी प्यास बुझाई.
इंद्रप्रस्थ के पास अन्ना नगर इलाके में लोगों ने गंदे नाले के पास लीक हो रही पाइप के पास से पानी भरा और अपनी प्यास बुझाई. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के वजीराबदा में भी देखने को मिला. वहां भी लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों के लिए दिल्ली जल बोर्ड के पानी के टैंकर का इंतजार खत्म नहीं होता है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.