सीलिंग के विरोध में दिल्ली के व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने रविवार को बीजेपी सांसद उदित राज के घर पर पकौड़े बेचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान व्यापारियों ने हाथों में कटोरा लेकर भीख भी मांगी. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 फरवरी तक केंद्र सरकार सीलिंग के खिलाफ अध्यादेश नहीं लाती तो 25 फरवरी को वे पीएम दफ्तर का घेराव करेंगे.