दिल्ली में इन दिनों बढ़ते अपराध की खबरें अब डराने लगी हैं. जिस तरह दिन-रात, घर-बाहर, सड़क-गली हर जगह अपराधियों की पहुंच के भीतर हो गई वो वाकई डराने के साथ साथ हैरान भी कर रही है कि क्या देश की राजधानी में पुलिस ने आंख और कान बंद कर लिए हैं? या फिर किसी ने उसके हाथ बांध दिए हैं?
The increasing crime rate in Delhi is worrisome. With every passing day, news of crime in Delhi is increasing. The increasing crime rates in Delhi have raised the question on the law and order situation of Delhi. Watch video.