दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कमर कस ली है. आगामी चुनाव में इस मुद्दे को ज़ोर शोर से उठाने के लिए रणनीति भी बना ली गई है. इस मुद्दे की आड़ में बीजेपी को भी कठघरे में खड़ा कर पार्टी आम के आम और गुठलियों के दाम वसूलना चाहती है. लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नब्ज पकड़ने के लिए पूर्ण राज्य के मुद्दे को घर-घर पहुंचाने की तैयारी कर ली है. पार्टी की कोशिश इस मसले को दिल्ली में लोकसभा चुनाव का केंद्रीय मुद्दा बनाने की है. इसके लिए पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है.
Delhi's CM Arvind Kejriwal suggested he could enter the PM's residence to stage a 'dharna' for full-statehood status to Delhi. He appealed to PM Narendra Modi to grant full statehood status to Delhi, an issue that the ruling AAP is expected to raise in the run up to the Lok Sabha polls in an emphatic manner.