दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के नतीजे की घड़ी जैसे-जैसे पास आ रही है, दिल्ली का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. हर किसी के अपने दावे हैं, अपना आंकलन है. कोई एग्जिट पोल को सच मान रहा है, कोई अपना एग्ज़िट पोल (Exit Poll) बता रहा है. लेकिन अपने दावे और एग्ज़िट पोल से अलग दिल्ली के दंगल में किसका मंगल होगा ये तो परिणाम आने पर हीं चलेगा. संकटमोचक हनुमान किसका करेंगे बेड़ा-पार. देखें वीडियो.