साउथ दिल्ली के नानकपुरा इलाके में फ्लाईओवर पर सुबह एक लड़की अस्त-व्यस्त कपड़ों में संदिग्ध हालत में मिली. लड़की ने गुड़गांव के लिए गाड़ी में लिफ्ट ली. गाड़ी में तीन लोगों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया. लड़की ने बेहोश होने से पहले सड़क पर लिखा कि उसके साथ रेप हुआ है. रेप कर तीनों लोग उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए. लड़की नेपाल की रहने वाली है और मेड सर्वेंट है.