कार रैली, यानी रफ्तार के रोमांच की सारे हदें पार कर देना लेकिन हम आपको एक ऐसी रैली के बारे में बता रहे हैं जिसका मकसद सिर्फ सड़क नापना ही नहीं बल्कि सपनों की उड़ान भरना भी था. इसमें डॉक्टर्स ने भी शिरकत की तो कैंसर सरवाइवर ने भी. इसमें हाउसवाइफ भी शामिल थीं तो सेना की बड़ी अधिकारी भी. आइए आपको दिखाते हैं महिला कार रैली के कुछ यादगार लम्हे.