जमाना है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ का और मौका है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का. आज के दौर में जब महिलाओं ने हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर मिसाल कायम की है, तो हम बात कर रहे हैं ऐसी कुछ खास महिलाओं की. जिन्होंने लीक से हटकर काम किए और न सिर्फ नाम कमाया बल्कि एक मिसाल भी कायम की. इनमें शामिल हैं हिजाबी बाइकर रोशनी मिसबाह, वर्ल्ड सीरीज़ ऑफ पोकर चैंपियन निकिता लूथर और आन्त्रप्रेन्योर सृष्टि. जानिए इनकी कहानी.
In this era, when women have set a precedent in all walks of life, we are talking about such a few special women, Those who worked off the leak and not only earned a name but also set an example. These include Hijabi biker Roshmi Missbah, World Series of Poker champion Nikita Luthor and Entrepreneur Srishti. Know their story on International Women day Day.