Low Budget Abroad Study: कई भारतीय स्टूडेंस विदेश में हाई क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना चाहते हैं, लेकिन बजट कम होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं. लेकिन, ऐसे कई देश भी हैं, जहां कम बजट में अलग-अलग फील्ड में पढ़ाई की जा सकती है. आज हम उन देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां कम पैसों में विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा किया जा सकता है.
जर्मनी
जर्मनी, विदेश में सबसे पॉपुलर स्टडी प्लेस में से एक है. यहां की यूनिवर्सिटीज इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, प्रेक्टिकल साइंस, आर्ट्स और संगीत के लिए जाने जाते हैं. यहां पब्लिक यूनिवर्सिटीज में फीस में छूट मिलती है और कई कॉलेज ट्यूशन फीस नहीं लेते हैं. इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हर सेमेस्टर के लिए मामूली एडमिनिस्ट्रेटिव फीस देकर अपना मनपसंद कोर्स कर सकते हैं. यहां सालाना खर्चा करीब €5,000 (करीब 4,53,000 रुपये) है. (ट्यूशन फीस नहीं लगती है.)
जर्मनी की टॉप यूनिवर्सिटीज में म्यूनिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी, म्यूनिक लुडविग-मैक्सिमिलियंस यूनिवर्सिटी, हीडलबर्ग यूनिवर्सिटी, बर्लिन हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी और फ्रीबर्ग यूनिवर्सिटी शामिल हैं.
नॉर्वे
नॉर्वे उन कुछ यूरोपीय देशों में से एक है जहां पब्लिक यूनिवर्सिटीज अन्य देशों के छात्रों को फ्री एजुकेशन देते हैं. यह दुनिया के सबसे सेफ देशों में से एक भी माना जाता है, जहां हाई क्वालिटी की शिक्षा, लाइफ और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर मिलता है. आप बेहद कम फीस में रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, ओसियन साइंस और क्लाइमेट स्टडी के क्षेत्र के कंप्लीट कोर्स कर सकते हैं.
नॉर्वे में आमतौर पर शिक्षण संस्थानों की सालाना ट्यूशन फीस NOK (क्रोन) 1,000 - NOK 4,000 (करीब 7,717 रुपये से 30,870 रुपये तक)
टॉप यूनिवर्सिटीज: ओस्लो यूनिवर्सिटी, नॉर्वेजियन साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और बर्गेन यूनिवर्सिटी.
मलेशिया
इंडियन स्टूडेंट्स के लिए मलेशिया में पढ़ाई को लेकर सबसे खास बात है सस्ता ट्रैवल और ट्यूशन फीस. ये वेस्टर्न देशों की तुलना में काफी कम है, लेकिन आपको वेस्टन एजुकेशन का भी पूरा फील मिलेगा, क्योंकि मलेशिया के कई यूनिवर्सिटीज में यूके, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के संस्थानों के साथ भागीदारी है. यहां पढ़ाई के लिए आप मलेशिया इंटरनेशनल स्कॉलरशिप और मलेशियाई टेक्निकल प्रोग्राम में भी हिस्सा ले सकते हैं.
इयरली ट्यूशन फीस: MYR 10,000 (करीब 1,95,254 रुपये) से MYR 45,000 (करीब 8,78,647 रुपये)
टॉप यूनिवर्सिटीज: यूनिवर्सिटी मलाया, यूनिवर्सिटी केबांगसान मलेशिया, और यूनिवर्सिटी सेन्स मलेशिया
पोलैंड
पोलैंड विदेश में पढ़ने के लिए लोकप्रिय स्थान माना जाता है, जो अपनी हाई क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रसिद्ध है. यहां अलग-अलग इंग्लिश लर्निंग प्रोग्राम भी करवाए जाते हैं और यूरोप की तुलना में काफी सस्ता है.
ट्यूशन फीस: PLN 8,000 - PLN 25,000 (लगभग ₹1,73,400 से ₹5,41,876)
टॉप यूनिवर्सिटीज : वारसॉ यूनिवर्सिटी, जगियेलोनियन यूनिवर्सिटी और वारसॉ टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
फ्रांस
फ्रांस को यूरोप में सबसे अधिक स्टूडेंट्स फ्रेंडली देश माना जाता है. इसका कारण ये है कि फ्रांस की सरकार एजुकेशन सिस्टम का काफी समर्थन करती है और पब्लिक यूनिवर्सिटी ट्यूशन फीस में सब्सिडी भी देती है. यहां पढ़ाई के लिए इंडियन स्टूडेंट्स चारपाक स्कॉलरशिप और एफिल एक्सिलेंसी स्कॉलरशिप जैसे गवर्मेंट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां 5 साल का वर्क वीजा भी आसानी से मिल जाता है.
ट्यूशन फीस : €170- €4,000 (लगभग 15,367 रुपये से 3,61,588 रुपये तक)
टॉप यूनिवर्सिटीज : पीएसएल यूनिवर्सिटी , इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक डे पेरिस और सोरबोन इंस्टिट्यूट.