Advertisement

JNU ने जारी किया फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम 2021-23 के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (ABVSME)ने एमबीए प्रोग्राम के अपने तीसरे बैच के लिए प्रवेश की घोषणा की है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (ABVSME) ने एमबीए प्रोग्राम के अपने तीसरे बैच के लिए प्रवेश की घोषणा की है. ABVSME के ​​दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए (2021-23) के लिए प्रवेश अधिसूचना जेएनयू के कुलपति प्रो. एम. जगदीश कुमार की ओर से 10 जून, 2021 को जारी की गई थी. 

कोरोना के बीच साल 2019 में शुरू किया गया छात्रों का पहला बैच स्नातक के लिए तैयार है.  कुलपति ने इस मौके पर कहा कि स्कूल एक समग्र दृष्टिकोण में विश्वास करता है, और छात्र कक्षा से अलग सीखने की गतिविधियों में लगे हुए हैं.  ABVSME का उद्देश्य प्रबंधन शिक्षा और उद्योग की आवश्यकता के बीच की खाई को पाटना है और कॉर्पोरेट पेशेवरों, मंत्रालय के कर्मियों और सिविल सेवकों को आमंत्रित करके नियमित रूप से कार्यशालाओं, व्याख्यान और राउंड टेबल का आयोजन करता है. 

Advertisement

छात्र अपने मैनेजमेंट की स्क‍िल को सुधारने के लिए उत्पादक पाठ्येतर गतिविधियों में संलग्न होते हैं. छात्र अपने अन्य प्रमुख बी-स्कूलों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं और एबीवीएसएमई के लिए ख्याति अर्जित करते हैं.  यहां के छात्रों को इंटर्नश‍िप के अलावा नाबार्ड, एक्सिस कॉर्प, जीई हेल्थकेयर, आईटीसी लिमिटेड, केपीएमजी ईएंडवाई, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड जैसे संगठनों के साथ फाइनल प्लेसमेंट भी मिला है. 

नोटिफिकेशन या एडमिशन संबंधी अन्य जानकारी के लिए ये वेबसाइट देखें: http://www.jnu.ac.in/abvsme-admission

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (ABVSME) का उद्देश्य अपने छात्रों को सशक्त बनाना, मैनेजमेंट स्क‍िल और उद्यमिता क्षमता प्रदान करना है. ABVSME का लक्ष्य खुद के लिए एक जगह बनाना है, और जेएनयू की गहरी शिक्षा और शोध साख एक ठोस आधार प्रदान करती है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 रखी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement