Advertisement

गुजरात के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज में दाख‍िले शुरू, 15 अप्रैल से होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, देखें योग्यता

Gujarat Diploma Engineering College Admission: 10वीं के बाद कई स्टूडेंट्स डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज के पहले साल में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में पढ़ाई शुरू करते है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को गुजरात के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

गुजरात के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज में दाख‍िले की राह देख रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज में इस साल का एडमिशन प्रोसेस 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. 10वीं के बाद कई स्टूडेंट्स डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज के पहले साल में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में पढ़ाई शुरू करते है.

यह डिप्लोमा छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी स्क‍िल में इजाफा करता है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स को गुजरात के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.यहां हम रजिस्ट्रेशन से संबंध‍ित सभी डिटेल आपको दे रहे हैं. आप आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. वेबसाइट लिंक यहां दे रहे हैं. 

Advertisement

गुजरात बोर्ड के परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन ACPDC ने इस बार 10वी के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग क्षेत्र में ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस 15 अप्रैल से ही शुरू करने का फैसला लिया है. एडमिशन कमिटी ने स्टूडेंट्स को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट  की डायरेक्ट लिंक पर नजर बनाए रखने को कहा है. एडमिशन कमिटी ने स्टूडेंट्स से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के दौरान यूजर अपना ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करे और अंत तक ऐक्टिव रखें क्योंकि ईडी बनाते वक्त OTP सबमिट किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाता है.

PROVISIONAL KEY DATES FOR ADMISSION TO FIRST YEAR DIPLOMA ENGINEERING: 2024-25
गुजरात की डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन proses 15 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी. प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 23 मई को घोष‍ित होगा. 27 मई तक स्टूडेंट्स मॉक राउंड में हिस्सा ले सकेंगे. मोक राउंड का परिणाम और फाइनल मेरिट लिस्ट 30 मई को घोष‍ित होगा. 6 से 10 जून के दौरान स्टूडेंट्स को ट्यूशन फ़ीस ऑनलाइन भरकर एडमिशन कन्फर्म करना रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement