
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, AIIMS और JIPMER में PG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट AIIMS INICET 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. परीक्षा के जनवरी सेशन के लिए एप्लीकेशन आज, 05 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं. AIIMS, JIPMER PG कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
AIIMS INICET 2023 रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन का प्रोसेस 26 सितंबर, 2022 तक जारी रहेगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि INICET आवेदन प्रक्रिया कई भागों में की जाती है, और आवेदन पूरा करने के लिए, सभी भागों को पूरा करना जरूरी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.
AIIMS INICET 2023: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर INICET 2023 टैब पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन पूरा करें और लॉगिन कर INICET एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: सभी डिटेल्स दर्ज करें और फीस जमा कर सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
AIIMS INICET 2023 परीक्षा 13 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा एक ही दिन एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे जिसके लिए करेक्शन विंडो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट पर चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें