Advertisement

Delhi: नए मेडिकल कोर्स को मिली मंजूरी, जानें संस्थानों के नाम, कोर्स और सीटें

New Medical Courses List in Delhi: नए कोर्सेज में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी जैसे प्रोग्राम शामिल हैं.

केजरीवाल सरकार द्वारा मंजूरी दिए गए कोर्सेज में सीटों की संख्या यहां देखें (फोटो सोर्स- फ्रीपिक) केजरीवाल सरकार द्वारा मंजूरी दिए गए कोर्सेज में सीटों की संख्या यहां देखें (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

New Medical Courses List: केजरीवाल सरकार ने अपने मेडिकल कॉलेजों में अलग अलग नए कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है. ये कोर्सेज नर्सों, पैथोलॉजिस्ट, पैरामेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए बड़े पैमाने पर स्किल्ड पेशेवर मिल सकेंगे. इन कोर्सेज में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी जैसे प्रोग्राम शामिल हैं.

Advertisement

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में मंजूर किए गए इन नए पाठ्यक्रमों के विषय में साझा करते हुए कहा कि इन पाठ्यक्रमों में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) में बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी में मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी में बीएससी, हिंदू राव अस्पताल में बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़ व दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल डिसएबीलिटीज में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी प्रोग्राम शामिल है.

नए पाठ्यक्रम का मकसद बताते हुए सिसोदिया ने कहा कि कोविड महामारी एक भयावह महामारी थी जिसने हमें यह सोचने पर मजबूर किया कि दिल्ली में हमें डॉक्टरों के साथ-साथ इमरजेंसी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, पैथोलॉजिस्ट आदि की बड़ी संख्या में आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ये पाठ्यक्रम स्वास्थ्य क्षेत्र में छात्रों के लिए करियर के अवसरों को भी बढ़ाएंगे. इस दिशा में हमारे संस्थानों में शुरू किए गए ये पाठ्यक्रम उन अलग अलग स्वास्थ्य पेशेवरों के कौशल को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे जो अस्पतालों में दिन-प्रतिदिन की जरूरतों में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने नए कोर्सेज के साथ ही पन्ना दाई स्कूल ऑफ नर्सिंग को बीएससी में अपग्रेड करने की भी मंजूरी दी है. केजरीवाल सरकार द्वारा मंजूरी दिए गए कोर्सेज में सीटों की संख्या इस प्रकार है- 

1. ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर - 20 सीटें 

2. बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (DPSRU) - 40 सीटें 

3. मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स),बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी- 5 सीटें 

4. बीएससी (मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी),राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, - 4 सीटें 

5. बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, हिंदू राव अस्पताल - 34 सीटें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement