Advertisement

CUET PG 2024: एनटीए ने जारी किया सीयूईटी पीजी का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल, जानिए आपका एग्जाम कब?

CUET PG 2024 Subject Wise Exam Schedule Out: सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से शुरू होने वाली है. कुल 157 विषयों के लिए 4,62,589 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी, एनटीए ने अब सब्जेक्ट और शिफ्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है.

CUET PG 2024 परीक्षा कार्यक्रम जारी CUET PG 2024 परीक्षा कार्यक्रम जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

CUET PG 2024 Subject Wise Exam Schedule Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (CUET PG) 2024 का एग्जाम वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 2024-25 एकेडमिक ईयर के लिए सीयूईटी पीजी का फॉर्म भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in जाकर विषयवार परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं.

Advertisement

CUET PG Exam Date: 11 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी की परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 09 बजे से 10:45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 से 02:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 04:30 बजे से 06:15 बजे तक चलेगी. 

11 मार्च को पहली शिफ्ट में-
ACQP02 - शिक्षा आचार्य एम.एड., ACQP16 - पुराणेतिहास, ACQP20 - सामवेद, ACQP21 - शुक्ल यजुर्वेद (बीएचयू), HUQP10 - कला का इतिहास, HUQP12 - संगीतकर्नाटक/कर्नाटक, LAQP05 - अरबी, LAQP24 - मणिपुरी, LAQP26 - नेपाली, LAQP28 - पाली, LAQP29 - पश्तो, LAQP32 - प्रयोजनमूलक हिंदी (पत्रकारिता), MTQP05 - इलेक्ट्रॉनिक्स, SCQP14 - भूविज्ञान और SCQP23 - फार्मेसी.

दूसरी शिफ्ट में-
ACQP05 - धर्म शास्त्र, ACQP13 - कृष्ण यजुर्वेद (बीएचयू), ACQP25 - व्याकरण (बीएचयू), HUQP08 - भूगोल, HUQP17 - प्लास्टिक कला, LAQP09 - चाइनीज और SCQP05 - जैव रसायन.

Advertisement

तीसरी शिफ्ट में-
ACQP06 - धर्म विज्ञान, ACQP10 - जैन दर्शन (BHU), ACQP15 - फलिता और सिद्धांत ज्योतिष, ACQP23 - वेदांत (BHU), COQP09 - आपदा अध्ययन, HUQP14 - संगीत - हिंदुस्तानी, HUQP23 - कपड़ा डिजाइन, LAQP11 - गारो, LAQP19 - कोकबोरोक, MTQP09 - नैनोइलेक्ट्रॉनिक्स / सामग्री विज्ञान और SCQP03 - माइक्रोबायोलॉजी /एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी.

इसी तरह अन्य परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल यहां चेक करें-

कुल 157 विषयों के लिए 4.62 लाख ने किया आवेदन
परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए कुल 4,62,589 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. एनटीए ने कहा कि सीयूईटी पीजी की परीक्षा शहर सूचना पर्चियां परीक्षा की तारीख से लगभग सात दिन पहले वेबसाइट nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in पर होस्ट की जाएंगी. एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं. ताजा अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement