
CUET PG 2024: पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG) 11 से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. इस साल सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 4.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जोकि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले साल करीब 4.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
महिला स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की तरह ही इस साल भी छात्राओं की रजिस्ट्रेशन संख्या छात्रों की तुलना में अधिक है. इस बार कुल 462586 पंजीकरणों में से 247990 महिला स्टूडेंट्स हैं और 214587 पुरुष स्टूडेंट्स हैं और नौ रजिस्ट्रेशन ट्रांसजेंडर कैटेगरी के तहत किए गए हैं.
2022 में महिला कैंडिडेट्स की संख्या 249332, पुरुष कैंडिडे्ट्स की संख्या 209740 और रजिस्ट्रेशन ट्रांसजेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स की संख्या 11 थी. हालांकि, सीयूईटी पीजी के पहले साल पुरुष उम्मीदवारों की कुल संख्या (305478) महिला पंजीकरण की कुल संख्या (302155) से थोड़ी अधिक थी.
सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन यूपी से
सीयूईटी पीजी परीक्षा में उत्तर प्रदेश से अभी तक कुल 99,717 उम्मदीवारों ने पंजीकरण कराया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली हैं जिसमें 65,275 पंजीकरण शामिल हैं. इसके बाद केरल में 30,462 पंजीकरण, बिहार में 28,181 पंजीकरण और ओडिशा में 20,873 पंजीकरण हुए हैं.
NTA ने लॉन्च की नई वेबसाइट
एनटीए ने पिछले साल की तुलना में सभी कैटगरी के लिए पंजीकरण शुल्क में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये और ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के तहत उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि CUET PG का आयोजन 11 मार्च, 2024 से 28 मार्च, 2024 तक किया जाना है. इस बार, NTA ने CUET PG के लिए एक नई वेबसाइट – pgcuet.samarth.ac.in लॉन्च की है.