Advertisement

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्‍ली नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी, 15 दिसंबर से भरें फॉर्म

Delhi Nursery Admission 2022: फॉर्म 15 दिसंबर से उपलब्ध होंगे. फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट 07 जनवरी होगी. स्कूलों को 21 जनवरी तक शॉर्टलिस्‍ट स्‍टूडेंट्स की लिस्‍ट अपलोड करनी होगी. पहली लिस्‍ट 04 फरवरी को जारी की जाएगी. एडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च 2022 को बंद हो जाएगी.

Delhi Nursery Admissions 2022: Delhi Nursery Admissions 2022:
कुमार कुणाल
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • 15 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म
  • 07 जनवरी तक कर सकेंगे अप्‍लाई

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. स्कूलों को 14 दिसंबर तक क्राइटेरिया अपलोड करना है और फॉर्म 15 दिसंबर से उपलब्ध होंगे. फॉर्म जमा करने की लास्‍ट डेट सात जनवरी होगी. स्कूलों को 21 जनवरी तक शॉर्टलिस्‍ट स्‍टूडेंट्स की लिस्‍ट अपलोड करनी होगी. पहली लिस्‍ट 04 फरवरी को जारी की जाएगी. एडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च 2022 को बंद हो जाएगी.

Advertisement

ओपन सीटों पर 6 साल से कम आयु के बच्‍चों के लिए एंट्री लेवल एडमिशन का शेड्यूल रिलीज किया गया है. इसमें सेशन 2022-23 के लिए दिल्‍ली के प्राइवेट अनऐडेड स्‍कूलों में EWS/DG/CWSN कोटे के अतिरिक्‍त सीटों पर एडमिशन शामिल है. शेड्यूल के अनुसार स्‍कूलों द्वारा एडमिशन का प्रोसेस शुरू किया जाएगा और एडमिशन लिस्‍ट जारी की जाएंगी. 

पैरेंट्स को 07 जनवरी तक स्‍कूलों में फॉर्म भरने होंगे. इसके बाद डीटेल्‍स अपलोड करने के लिए 21 जनवरी तक का मौका दिया जाएगा. इसके बाद पहली स्‍टूडेंट लिस्‍ट 04 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी. यदि पैरेंट्स को कोई क्‍वेरी रहती है तो इसे 22 से 28 फरवरी तक रिसाल्‍व किया जाएगा. फाइनल एडमिशन लिस्‍ट 15 मार्च को जारी कर दी जाएगी. पैरेंट्स पूरा एडमिशन शेड्यूल आजतक एजुकेशन पर चेक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement