Advertisement

Nursery Admission 2025: जारी हुई दिल्ली नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट, पेरेंट्स 27 जनवरी तक पूरा करें ये काम

Delhi Nursery Admission 2025-26 Merit List: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए पहली सूची जारी कर दी गई है, जिसमें करीब 1741 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं. चयन प्रक्रिया में प्वाइंट सिस्टम का उपयोग किया गया है, जिसमें स्कूल से दूरी, भाई-बहन का एडमिशन, अलुमनाई और आरक्षण मानदंड शामिल हैं. दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी को जारी की जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

Delhi Nursery Admission 2025-26 First merit list: दिल्ली के नर्सरी एडमिशन 2025-26 के लिए पहली सूची (Nursery Admission List) आज जारी कर दी गई है. यह सूची राजधानी के करीब 1741 प्राइवेट स्कूलों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी की है. बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया का यह महत्वपूर्ण चरण पूरा होने से अभिभावकों में उत्साह का माहौल है.

Advertisement

इस साल नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2024 में शुरू हुई थी. शिक्षा निदेशालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, प्वाइंट सिस्टम के आधार पर चयन प्रक्रिया की गई. इसमें पड़ोस का क्षेत्र, भाई-बहन का स्कूल में पढ़ना, अलुमनाई और विशेष वर्गों के लिए आरक्षण जैसे मानदंड शामिल हैं.

पहली सूची जारी होने के साथ ही स्कूलों में काउंसलिंग और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुने गए अभिभावकों को अब स्कूल द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. पेरेंट्स स्कूल के ईमेल पते या खुद जाकर 18 जनवरी से 27 जनवरी तक अपने सवाल पूछ सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद दूसरी मेरिट जारी की जाएगी.

Delhi Nursery Admission 2025-26: पहली मेरिट लिस्ट के बाद महत्वपूर्ण शेड्यूल

- अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान (ईमेल, लिखित या मौखिक बातचीत के माध्यम से): 18 से 27 जनवरी

Advertisement

- दूसरी मेरिट लिस्ट: 3 फरवरी

- दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद सवाल पूछने का समय: 5 से 11 फरवरी

- बाद की मेरिट लिस्ट (यदि कोई हो): 26 फरवरी

- प्रवेश 14 मार्च को बंद हो जाएगा.

इन डॉक्‍यूमेंट्स की होगी जरूरत

बच्‍चे का पासपोर्ट आकार का फोटो
पैरेंट या गार्जियन का पासपोर्ट आकार का फोटो
बच्‍चे के साथ पैरेंट्स का फैमिली फोटोग्राफ
एड्रेस प्रूफ
बच्‍चे का बर्थ सर्टिफिकेट
बच्‍चे का आधार कार्ड

75 प्रतिशत जनरल सीटों पर होंगे एडमिशन

इस समय, केवल 75 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिले होंगे. इसके बाद, जब सामान्य कैटेगरी के लिए 75 प्रतिशत सीटें पूरी तरह से भर जाएंगी, तब ही स्कूल अपनी बाकी बची हुई 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेंगे.

रिजर्व सीटें

प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (डीजी) के छात्रों और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. इन श्रेणियों के लिए विशेष रूप से एक अलग सूची जारी की जाएगी.

100 पॉइंट्स का एडमिशन क्राइटेरिया

नर्सरी एडमिशन के लिए  हर स्कूल दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर एडमिशन के लिए अपने पैमाने तय करता है. इस साल के नर्सरी एडमिशन के लिए कई स्कूलों ने अपना एडमिशन क्राइटेरिया तय कर लिया है, जो उनकी वेबसाइट पर देख सकते हैं. स्कूल की तरफ से हर बच्चे के लिए 100 पॉइंट्स रखे जाते हैं. स्कूल बच्चों को 100 पॉइंट्स सिस्टम के आधार पर अंक देंगे, और इसी के तहत एडमिशन लिस्ट तैयार की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement