Advertisement

DU एडमिशन: सेंट स्टीफेंस ने जारी की पहली कट ऑफ, 99.25% से ऊपर वालों को एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए अपना पहला कट ऑफ जारी कर दिया है. बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र समेत अधिकांश पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 99 फीसदी से ऊपर है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू (फाइल फोटो-PTI)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए अपना पहला कट ऑफ जारी कर दिया है. बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र समेत अधिकांश पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 99 फीसदी से ऊपर है. अर्थशास्त्र में प्रवेश के लिए छात्रों को  12वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.25 फीसदी या या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे. 

Advertisement

बीए प्रोग्राम के लिए कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 फीसदी है. हिस्ट्री प्रोग्राम के लिए भी कट-ऑफ 99 फीसदी है. यह पिछले साल की तुलना में अधिक है. पिछले साल अर्थशास्त्र और अंग्रेजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए कटऑफ 98.75 फीसदी था.

डीयू की ओर से जारी कट-ऑफ 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त सर्वश्रेष्ठ चार अंकों के आधार पर होती है. यह फॉर्मूला एक भाषा विषय, एक मुख्य विषय (यदि लागू हो), और बाकी दो विषयों के उच्चतम अंकों के आधार पर होता है. प्रत्येक विषय के लिए मापदंड थोड़ा भिन्न हो सकते हैं. छात्रों को आवेदन करने से पहले प्रॉस्पेक्टस का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने की आवश्यकता है.

कट-ऑफ के साथ मैच करने वालों स्टूडेंट को एक दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पिछले तीन सालों में सबसे अधिक 3,53,919 आवेदन प्राप्त किए थे. यह पिछले साल से 1 लाख से अधिक है. पिछले साल 2.5 लाख छात्रों ने स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन किया था.

Advertisement

इसके अलावा इस साल 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रति अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या भी सीबीएसई में दोगुनी हो गई है. डीयू द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल प्राप्त अधिकांश आवेदन सीबीएसई के हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement