Advertisement

DU SOL ने लॉन्च किए 30 शॉर्ट-टर्म 'लाइफ चेंजर' कोर्स, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

सीआईएसबीसी का शुभारंभ 31 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने कहा कि यह केंद्र 'लाइफ चेंजर' के रूप में कार्य करेगा, जिससे छात्रों को स्किल बेस्ड कोर्स करने की सुविधा मिलेगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने सेंटर फॉर इनोवेटिव स्किल-बेस्ड कोर्सेज (CISBC) की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रोग्राम के तहत तीस शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर किए गए हैं जिससे युवाओं के लिए नौकरी की अवसर खुलेंगे. एसओएल के निदेशक प्रोफेसर पायल मागो ने बताया कि कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं, जो 15 मार्च 2024 तक चलेंगे.

Advertisement

'लाइफ चेंजर' कोर्स
सीआईएसबीसी का शुभारंभ 31 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने कहा कि यह केंद्र 'लाइफ चेंजर' के रूप में कार्य करेगा, जिससे छात्रों को स्किल बेस्ड कोर्स करने की सुविधा मिलेगी. इन सभी 30 कोर्सेज की डिटेल्स का एक ब्रोशर भी जारी किया गया है.

30 स्किल बेस्ड शॉर्ट-टर्म कोर्स
SOL की निदेशक प्रोफेसर पायल मागो ने बताया कि ये स्किल बेस्ड शॉर्ट-टर्म कोर्स के जरिये स्टूडेंट्स की रोजगार क्षमता को बढ़ाने का अवसर पैदा करेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे अलग-अलग फील्ड के लोग विशिष्ट आवश्यकताओं और नौकरी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कोर्स तैयार किए जाते हैं. सीआईएसबीसी के तहत पेश किए जाने वाले 30 कोर्सेज में इंग्लिश प्रोफिशिएंसी, जीएसटी एग्जीक्यूटिव, साइबर सिक्योरिटी, कर निर्धारण, मोटर ड्राइविंग, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, रेडियो जॉकिंग, बेकरी और कन्फेक्शनरी, ए / सी और रेफ्रिजरेटर मरम्मत, साथ ही सौंदर्य और बाल मेकअप शामिल हैं.

Advertisement

प्रो. मागो ने कहा कि ये कोर्स जॉब ओरिएंटेड प्रोग्राम हैं, जो करंट जॉब डिमांड के लिए जरूरी प्रैक्टिकल स्किल्स प्रदान करते हैं. इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जॉइंट सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.

उन्होंने आगे बताया कि इन कोर्स की सीटें लिमिटेड हैं. इसलिए, संभावित उम्मीदवारों को अपनी सीट रिजर्व करने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए. अधिक जानकारी, पात्रता मानदंड और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति CISBC की वेबसाइट https://sol.du.ac.in/skill_courses/Skill_Courses.html पर जा सकते हैं. किसी भी प्रश्न के लिए उम्मीदवार skillcentre.sisbc@col.du.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या 9318354363, 9318354636 पर कॉल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement