Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदू अध्ययन में PhD की तैयारी शुरू, जानें कौन ले सकेगा एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू स्टडीज में पीएचडी प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी कर रही है. यह पहल छात्रों को शोध के नए अवसर प्रदान करेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बेहतर संभावनाएं देगी. प्रस्ताव की समीक्षा 27 दिसंबर को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में की जाएगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

DU Hindu Studies Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 2025-26 शैक्षणिक सत्र से हिंदू स्टडीज में पीएचडी प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी कर रही है. यह प्रस्ताव यूनिवर्सिटी की स्थायी समिति द्वारा रखा गया है. हिंदू स्टडीज सेंटर की गवर्निंग बॉडी ने पीएचडी प्रोग्राम शुरू करने की सिफारिश की है. यह प्रोग्राम पहले 2024-25 सत्र में शुरू किया जाना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

यह प्रस्ताव 27 दिसंबर को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में समीक्षा के लिए रखा जाएगा. इसके बाद इसे यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद (Executive Council) के सामने अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो यह पीएचडी प्रोग्राम हिंदू स्टडीज के क्षेत्र में रिसर्च और नई संभावनाओं का रास्ता खोलेगा. DU के इस कदम से छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी शोध के बेहतर अवसर मिल सकेंगे.

हिंदू स्टडीज सेंटर की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को शोध के नए मौके देना है. उन्होंने कहा, "हमारी गवर्निंग बॉडी ने हिंदू स्टडीज में पीएचडी शुरू करने की सिफारिश की है, और यह मामला अब एकेडमिक काउंसिल के सामने रखा जाएगा. JRF और NET पास करने वाले कई छात्र शोध के अवसरों के लिए संपर्क कर रहे हैं. DU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में यह जरूरी है कि हम हिंदू स्टडीज के क्षेत्र में गहन शोध को बढ़ावा दें."

Advertisement

प्रस्ताव की मुख्य बातें
- शुरुआत में 10 सीटें उपलब्ध होंगी, जिनमें आरक्षित श्रेणियों और सुपरन्यूमेररी सीटें शामिल होंगी. भविष्य में सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
- पात्रता के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदू स्टडीज या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (कम से कम 55% अंकों के साथ) और JRF/NET योग्यता होनी चाहिए.
- आरक्षित श्रेणियों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी.
- जब तक रेगुलर नियुक्तियां नहीं हो जातीं, अनुसंधान पर्यवेक्षण का कार्य विश्वविद्यालय के संबद्ध विभागों और कॉलेजों के उन संकाय सदस्यों द्वारा किया जाएगा, जिन्हें हिंदू अध्ययन में विशेषज्ञता है और जिन्होंने इसमें रुचि दिखाई है.

पिछले साल हुई थी हिंदू स्टडीज सेंटर की स्थापना
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हिंदू स्टडीज सेंटर की स्थापना 2023 में की थी. यह केंद्र मुख्य रूप से ब्राह्मणिक ग्रंथों पर शोध केंद्रित करता है. वर्तमान में यह दो वर्षीय मास्टर प्रोग्राम (MA) प्रदान करता है, जिसकी पहली बैच नवंबर 2023 में शुरू हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement