Advertisement

DU Admission 2022: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने जारी की एडमिशन पॉलिसी, CUET होगा अनिवार्य

Delhi University Admission 2022: स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड को छोड़कर, सभी ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन केवल CUET के माध्यम से होगा. सीयूईटी के परिणाम घोषित होने के बाद होने वाली ई-काउंसलिंग के दौरान, आवंटित सीटों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक स्‍टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा, ताकि रद्द होने की स्थिति में सीटें खाली न रहें.

DU Admission 2022: DU Admission 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • CUET आवेदन आज से होंगे शुरू
  • 06 मई तक कर सकेंगे अप्‍लाई

Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए यूनिवर्सिटी की एडमिशन पॉलिसी जारी कर दी है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि योग्यता सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के नंबरों के आधार पर तय की जाएगी. यूनिवर्सिटी में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से होगा, जिसे देश में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

पिछले साल तक, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कट-ऑफ अंकों के आधार पर होता था. नई एडमिशन पॉलिसी को एक ऐतिहासिक नीति बताते हुए उन्‍होंने कहा कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नेशनल कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड को छोड़कर, सभी ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन केवल CUET के माध्यम से होगा. सीयूईटी के परिणाम घोषित होने के बाद होने वाली ई-काउंसलिंग के दौरान, आवंटित सीटों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक स्‍टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा, ताकि रद्द होने की स्थिति में सीटें खाली न रहें.

अल्पसंख्यक कॉलेजों के लिए आरक्षित 50 प्रतिशत सीटों में से 85 प्रतिशत अंक सीयूईटी से लिए जाएंगे और शेष 15 प्रतिशत कॉलेजों द्वारा तय किए जाएंगे. गैर-आरक्षित 50 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन केवल सीयूईटी के आधार पर होगा. एडमिशन डीन हनीत गांधी ने कहा कि उम्मीदवार केवल उन्हीं विषयों में सीयूईटी के लिए उपस्थित हो सकेंगे, जो उन्होंने कक्षा 12 में पढ़े हैं. मेरिट की गणना भी केवल उन सब्‍जेक्‍ट्स के आधार पर की जाएगी जिनमें उम्मीदवार CUET के लिए उपस्थित हुए हैं. 

Advertisement

गैप ईयर के छात्र भी सीयूईटी के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. स्‍ट्रीम बदलने से छात्रों को कोई नुकसान नहीं होगा. CUET-2022 में तीन सेक्‍शन हैं. उन्होंने कहा कि पहले खंड को दो भागों में बांटा गया है. पहले भाग में 13 भाषाएं और दूसरे भाग में 20 भाषाएं हैं.

अधिकांश BSc कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पात्रता की गणना भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित या जीव विज्ञान के आधार पर की जाएगी. सीयूईटी में किसी एक भाषा में कम से कम 30 फीसदी नंबर हासिल करना अनिवार्य है. बैचलर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन के लिए, एक उम्मीदवार को किसी एक भाषा में सेक्शन एक से और दूसरे सेक्शन से किन्हीं तीन विषयों में प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा. मेरिट की गणना उम्मीदवार द्वारा उसी विषय और भाषा में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी.

BA(ऑनर्स) अर्थशास्त्र में एडमिशन के लिए, उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी में गणित की परीक्षा देना अनिवार्य है. इसके लिए मेरिट की गणना चुनी हुई भाषा, गणित और किन्हीं दो विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी. एक उम्मीदवार CUET के लिए अधिकतम छह विषयों में उपस्थित हो सकता है, जिसमें से एक भाषा का विषय होना चाहिए.

BBA, BMS और BBE उम्मीदवारों को किसी एक भाषा, गणित और CUET की स्‍ट्रीम 3 के लिए उपस्थित होना होगा. BA, B.Voc और B.Com कोर्सेज़ के लिए, उम्मीदवारों के पास एक डोमेन विशिष्ट विषय और एक सामान्य परीक्षा या तीन-विषय परीक्षा के साथ एक भाषा का विकल्प होता है. लैंग्‍वेज कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए, उम्मीदवार CUET में एक विशेष भाषा चुन सकते हैं या किसी अन्य भाषा में परीक्षा दे सकते हैं.

Advertisement

CUET के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद, यूनिवर्सिटी द्वारा ई-काउंसलिंग की जाएगी. उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद के कॉलेज चुनने का विकल्प होगा और उनके अंकों के आधार पर उन्हें कॉलेज दिए जाएंगे. कुलपति ने कहा कि प्रत्येक काउंसलिंग से पहले उम्मीदवार को अपनी पसंद फिर से भरने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के तीन राउंड होने की संभावना है, तीसरा स्पॉट राउंड होगा. परिणाम घोषित होने के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. एडमिशन की वेबसाइट आज 06 अप्रैल से लाइव होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement