Advertisement

DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए शुरू होगा CSAS पोर्टल, जानें कैसे उठा सकेंगे फायदा

DU Admission Portal: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने जानकारी दी कि दाखिले के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बहुत जल्द कॉमन सीट अलॉक्शन सिस्टम (CSAS) पोर्टल शुरू करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने CUET दिया है, उन्हें इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Delhi University Admission 2022 Delhi University Admission 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

DU Admission Portal News: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉमन सीट अलॉक्शन सिस्टम (CSAS) पोर्टल शुरू करने वाला है. डीयू अधिकारियों का कहना है कि यह पोर्टल एक सप्ताह के अंदर लॉन्च कर दिया जाएगा. जो उम्मीदवार डीयू के कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे इस पोर्टल का फायदा उठा सकेंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बुधवार को जानकारी दी कि दाखिले के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बहुत जल्द साझा सीट आंबटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत की जाएगी. विश्वविद्यालय इस साल कंबाइंड कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर दाखिला देंगे. सीयूईटी-यूजी का पहला संस्करण मंगलवार (30 अगस्त 2022) को संपन्न हुआ था. हालांकि झारखंड के एक एग्जाम सेंटर पर 103 उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द हो गई थी, जो जल्द आयोजित की जाएगी.

Advertisement

जो उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला (DU Admission) लेना चाहते हैं और उन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) दिया है, उन्हें विश्वविद्यालय के CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और कॉलेजों और प्रोग्राम या कोर्स सेलेक्टर करना होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवारों को सीएसएएस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तीन महीने का समय मिलेगा.

वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस अगस्त में ही उन दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की सूची जारी की थी जिनकी विश्वविद्यालय के आवेदकों को जरूरत होगी, उन दस्तावेजों को 31 अगस्त तक तैयार करने के लिए कहा गया था.

सभी छात्रों को अपने 10वीं और 12वीं क्लास के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. आरक्षित या अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को अपने प्रमाण पत्र तैयार रखने के लिए कहा गया है. ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के आय प्रमाण पत्र और ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले छात्रों के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र 31 मार्च के बाद जारी किए जाने हैं.

Advertisement
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement