Advertisement

DU Cut off List 2021: जानिए- कितनी जा सकती है दिल्ली के टॉप कॉलेज की आर्ट-साइंस-कॉमर्स की कटऑफ

DU Cut off List 2021: द‍िल्ली विश्वविद्यालय कल यानी पहली अक्टूबर को अपनी पहली कट ऑफ जारी करेगा. आइए जानते हैं कि दिल्ली के टॉप कॉलेजों में बीते सालों की कटऑफ से अनुमान के मुताबिक साइंस-आर्ट और कॉमर्स की कट ऑफ कितनी तक जा सकती है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

DU Cut off List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) कल ही पहली कट ऑफ लिस्ट 2021 जारी करेगा. शेड्यूल के मुताबिक डीयू के कॉलेज 1 अक्टूबर, 2021 को डीयू फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट 2021 जारी करेंगे. इस साल यूनिवर्सिटी द्वारा कुल 5 कट ऑफ लिस्ट जारी की जानी हैं. 

दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले कॉमर्स, आर्ट और साइंस पाठ्यक्रमों के कट ऑफ रुझान पिछले साल के कट ऑफ पर काफी डिपेंड करती है. आइए जानते हैं कि इस साल क्या उम्मीद की जा सकती है. कॉमर्स कट ऑफ में बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम प्रोग्राम कोर्स शामिल हैं, जो विभिन्न कॉलेजों द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा पेश किए जाते हैं. 

Advertisement

DU Cut Off List 2021: आर्ट्स/ बीए की कट ऑफ 

राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान दिल्ली विश्वविद्यालय में शीर्ष पाठ्यक्रम हैं और 2020 में शीर्ष कॉलेजों में इनके कट ऑफ 100% से 99.25% तक पहुंचे थे. कला पाठ्यक्रमों में सबसे कम संस्कृत में बीए (ऑनर्स) के लिए लगभग 70%,  शीर्ष कॉलेजों में 50% और बीए हिंदी (ऑनर्स) के लिए शीर्ष कॉलेज के लिए कट ऑफ 91% - 82% था. 

DU Cut Off List 2021: कॉमर्स/बीकॉम की कट ऑफ

कॉमर्स के लिए दो सालों से पहली कट ऑफ लिस्ट शीर्ष कॉलेजों के बीच ज्यादा भिन्न नहीं रही. श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स के साथ-साथ नार्थ कैंपस में कॉमर्स के अधिकांश शीर्ष कॉलेज बीकॉम ऑनर्स की पेशकश नहीं करते हैं. इनका कट ऑफ 99.75% से 98% तक रहा.

DU Cut Off List 2021: साइंस/बी.एससी की कट ऑफ

Advertisement

वहीं डीयू में साइंस कट ऑफ की एक बड़ी रेंज होती है. इसमें बीएससी मैथ (हॉनर्स ) के अलावा  बीएससी फीजिक्स (हॉनर्स)में तगड़ी होड़ रहती है. वहीं सांख्यिकी दिल्ली विश्वविद्यालय में विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष विकल्पों में से कुछ हैं. साल 2020 में कट ऑफ क्रमशः हिंदू और हंसराज कॉलेजों के लिए 99% से 96.75% तक थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement