
DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में मिड-एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 07 नवंबर 2022 को बंद होने जा रहे हैं. वे सभी उम्मीदवार जो CSAS पोर्टल के माध्यम से डीयू एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अपना आवेदन आज (सोमवार) शाम तक जमा कर सकेंगे. इसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर अपलोड करना होगा. मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन 07 नवंबर, 2022 को शाम 4:59 बजे तक बंद हो जाएंगे. मिड एंट्री के तहत एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार इस विंडो के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
क्या है DU मिड एंट्री स्कीम?
CSAS सीट अलॉटमेंट राउंड 3 के हिस्से के रूप में, दिल्ली यूनिवर्सिटी मिड एंट्री योजना का संचालन कर रहा है. जो छात्र सीट आवंटन के पहले 2 राउंड के दौरान रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं, वे मिड एंट्री योजना के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी नोटिस के अनुसार, ''दो दिवसीय एप्लीकेशन विंडो शनिवार 05 नवंबर को सुबह 10:00 बजे लाइव होगी. उम्मीदवारों को 07 नवंबर, 2022 तक नए उम्मीदवारों के लिए मिड-एंट्री रजिस्ट्रेशन और उन उम्मीदवारों के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा, जो पहले से ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत एडमिशन पा चुके हैं.'
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें