Advertisement

DU UG Admission 2022: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एक और मौका, देखें नया शेड्यूल

DU UG Admission 2022 Special Spot Round: स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए खाली सीटों की घोषणा 18 दिसंबर, 2022 को होगी और उम्मीदवार 19 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 तक एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर खाली सीटों के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है.

DU UG Admission 2022 DU UG Admission 2022
अमन कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने  छात्रों को अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन (UG Admission) लेने का एक और मौका दिया है. डीयू, यूजी की खाली पड़ी हजारों को को भरने के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड शुरू करने जा रहा है. डीयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर खाली सीटों के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है.

Advertisement

19-20 दिसंबर 2022 को कर सकते हैं आवेदन
स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए खाली सीटों की घोषणा 18 दिसंबर, 2022 को होगी और उम्मीदवार 19 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 तक एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. अलॉटमेंट लिस्ट 22 दिसंबर, 2022 को जारी होगी और उम्मीदवार इसे स्वीकार कर सकते हैं. अलॉटेड सीट 22 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2022 तक है.

किन छात्रों को मिलेगा फायदा
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) 2022 पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था और स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड डेट जारी होने तक किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाएं, वे स्पेशल एडमिशन राउंड का फायदा उठा सकते हैं.

उम्मीदवारों को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में अलॉटेड सीट पर ही एडमिशन लेना अनिवार्य होगा. स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में अलॉट हुई सीट की एक्सेप्टेंस में फेल होने पर यूओडी में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की पात्रता खत्म कर दी जाएगी. स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के दौरान यूनिवर्सिटी अपग्रेड और एग्जिट का कोई ऑप्शन नहीं देगी. स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट ही फाइनल होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि स्पेशल स्पॉट राउंड में वे छात्र आवेदन न करे जिनका एडमिशन पहले किसी कॉलेज में हो चुका है, वरना एडमिशन कैंसिल हो जाएगा. 

Advertisement

फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस के अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन  ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश कुमार सिंह व कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता से खाली सीटों को भरने के लिए फिर से एडमिशन देने की मांग की थी. फोरम की मांग को स्वीकार करते हुए छात्रों को एडमिशन का आखिरी मौका दिया है. फोरम के चेयरमैन डॉ.हंसराज सुमन ने बताया है कि एक सप्ताह पहले वीसी व रजिस्ट्रार को कॉलेजों में खाली पड़ी आरक्षित वर्गों की सीटों संबंधी जो पत्र लिखा था. उनकी मांग का समर्थन करते हुए यह स्पेशल स्पॉट राउंड निकाला गया है इसलिए यह एडमिशन का आखिरी राउंड है, संभव है कि फिर मौका न मिले.

फोरम ने कुलसचिव से प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी कर कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों का ब्यौरा वेबसाइट पर डिस्प्ले कराने की मांग की थी. डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि खाली पड़ी इन सीटों में सबसे ज्यादा एससी /एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी व ईडब्ल्यूएस कोटे के छात्रों की हैं. कॉलेजों से सीटों का ब्यौरा आ जाने के बाद ही कोर्सेज वाइज सीटों को अलॉट किया जाए. 

बता दें इस साल पहली बार यूजी कोर्सेज में छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) रिजल्ट 2022 के आधार पर एडमिशन दिया जा रहा है. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में सीयूईटी के दूसरे संस्करण की तारीखें भी जारी कर दी हैं. अगले साल, सीयूईटी 2023 एग्जाम 21 मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा. सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी. यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए प्रक्रिया जुलाई 2023 तक पूरी कर ली जाएगी और अगले साल 01 अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो सकता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement