Advertisement

DU UG Admission 2022: डीयू आज जारी करेगा स्‍पॉट राउंड 2 वैकेंसी लिस्‍ट, यहां है लिंक

DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज शाम 5 बजे स्पॉट राउंड 2 के लिए खाली सीट की लिस्‍ट जारी करेगी. DU द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 4,118 उम्मीदवारों ने स्पॉट एडमिशन राउंड 1 में एडमिशन लिया है, और कुल 62,231 छात्रों ने ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज़ के लिए एडमिशन लिया है.

DU Admission 2022 DU Admission 2022
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

DU UG Admission 2022 Spot Round 2 Seat List: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज, 28 नवंबर को अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज़ के लिए स्पॉट एडमिशन की राउंड 2 की वैकेंट सीट लिस्‍ट जारी करेगी. यूनिवर्सिटी आज शाम 5 बजे स्पॉट राउंड 2 के लिए खाली सीट की लिस्‍ट जारी करेगी. जिसे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. स्‍पॉट राउंड 2 एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 नवंबर (शाम 4:59 बजे) तक है.

Advertisement

इस बीच, DU द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 4,118 उम्मीदवारों ने स्पॉट एडमिशन राउंड 1 में एडमिशन लिया है, और कुल 62,231 छात्रों ने ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज़ के लिए एडमिशन लिया है.

स्पॉट राउंड 2 एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा. इसके लिए एडमिशन लिंक पर क्लिक करना होगा और आवेदन पत्र में डिटेल्‍स दर्ज करने होंगे. रजिस्‍ट्रेशन फीस का भुगतान कर फाइनल सबमिट कर सकेंगे. उम्‍मीदवार एक प्रिंट आउट अपने पास भी सेव कर रख लें. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement