
IIT GATE 2023 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. GATE 2023 के आयोजन संस्थान,IIT कानपुर ने 30 अगस्त से GATE आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी आज लास्ट डेट है. परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार इंजीनियरिंग या साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार GATE 2023 के लिए gate.iitk.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. GATE 2023 की डेट्स के अनुसार, एप्टीट्यूड टेस्ट 04, 05, 11 और 12 फरवरी को आयोजित होने वाला है.
GATE 2023 इस साल 29 पेपर के लिए आयोजित किया गया है. 29 सब्जेक्ट्स में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, भौतिकी, रसायन विज्ञान, सांख्यिकी, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग विज्ञान, पारिस्थितिकी और विकास, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, भू-विज्ञान इंजीनियरिंग और लाइफ साइंसेज़ शामिल हैं.
GATE 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'ऑनलाइन आवेदन' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना आवेदन फॉर्म भर दें.
स्टेप 4: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपियां अपलोड कर दें.
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर फाइनल सब्मिट कर दें.
29 पेपरों के अलावा, उम्मीदवार GATE आवेदन की प्रक्रिया में दिए गए पेपर के संयोजन की लिस्ट से 2 पेपर संयोजन भी चुन सकते हैं. हालांकि, दो पेपरों का फाइनल अलॉटमेंट डेट्स की उपलब्धता के अधीन होगा. प्रत्येक GATE 2023 का पेपर कुल 100 अंकों के लिए होता है. अन्य सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें