Advertisement

IIT से करें JEE मेन्स 2025 की तैयारी, 'साथी' पहल से फ्री कोचिंग का मौका

SATHEE पर यह क्रैश कोर्स कई तरह के एजुकेशन टूल्स और रिसोर्स मुहैया कराएगा. 45 दिन के क्रैश कोर्स के दौरान JEE मेन के उम्मीदवार रोजाना 3 से 6 बजे तक आयोजित लाइव ऑनलाइन सेशन से तैयारी कर सकेंगे, जिन्हें एक्सपर्ट स्टूडेंट्स पढ़ाएंगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

Free JEE Mains 2025 Coaching: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर ने एक नई पहल की शुरुआत की है. "साथी" नाम के इस प्रोग्राम के तहत आईआईटी कानपुर 45 दिनों का फ्री क्रैश कोर्स करने का मौका देगा, जिसका उद्देश्य JEE मेन 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद करना है. इस कोर्स में छात्रों को JEE मेन की परीक्षा में सफल होने के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण विषयों और अवधारणाओं की संक्षिप्त और गहन जानकारी दी जाएगी. क्रैश कोर्स 11 नवंबर से शुरू होगा.

Advertisement

SATHEE पर यह क्रैश कोर्स कई तरह के एजुकेशन टूल्स और रिसोर्स मुहैया कराएगा. 45 दिन के क्रैश कोर्स के दौरान JEE मेन के उम्मीदवार रोजाना 3 से 6 बजे तक आयोजित लाइव ऑनलाइन सेशन से तैयारी कर सकेंगे, जिन्हें एक्सपर्ट स्टूडेंट्स पढ़ाएंगे. इस कोर्स में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के विषयों को शामिल किया गया है, जो छात्रों को कठिन प्रश्नों को हल करने की रणनीति और टाइम मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाएगा. 

इसके अलावा, सिलेबस में डेली प्रैक्टिस अभ्यास प्रश्न शामिल होंगे, जिससे छात्र अपने अध्ययन को सुदृढ़ कर सकेंगे और अवधारणाओं को व्यावहारिक संदर्भ में लागू कर सकेंगे. छात्रों को वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुकरण करने, आत्मविश्वास बनाने और उनकी परीक्षा की तैयारी का आकलन करने में मदद करने के लिए एक विशेष रूप से क्यूरेट की गई मॉक टेस्ट सीरीज़ भी उपलब्ध है. यह कोर्स विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जो खराब आर्थिक स्थिति के चलते महंगी कोचिंग नहीं ले सकते.

Advertisement

इस JEE मेन क्रैश कोर्स में AI-संचालित एनालिटिक्स का इंटीग्रेशन भी है, जो प्रत्येक छात्र के प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्रदान करता है. यह सुविधा छात्रों को ताकत की पहचान करने और सुधार के लिए विशिष्ट क्षेत्रों को लक्षित करने में मदद करती है, जिससे वे अपनी अध्ययन रणनीतियों को अनुकूलित कर सकते हैं और अधिक समझ के साथ परीक्षा दे सकते हैं.

'साथी' पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को हर वर्ग के छात्रों के लिए सुलभ बनाना है, ताकि ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र भी समान अवसर प्राप्त कर सकें. विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगी और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी.

पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार आसानी से sathee.iitk.ac.in पर जाकर या iOS और Android दोनों डिवाइस पर SATHEE मोबाइल ऐप के ज़रिए SATHEE प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. जैसा कि पहले बताया गया था, SATHEE प्लेटफ़ॉर्म छात्रों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी इच्छुक इंजीनियरों की पहुँच में उच्च-गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन उपलब्ध हों. और इच्छुक छात्र आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि जेईई मेन्स 2025 का पहला सेशन जनवरी में होगा, जिसकी परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. जेईई मेन्स जनवरी सेशन का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 को जारी किया जा सकता है. वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement