Advertisement

Space Science पर करें ऑनलाइन कोर्स, ISRO ने लॉन्‍च किया 'अंतरिक्ष जिज्ञासा' प्रोग्राम

Antriksh Jigyasa Program: ISRO का 'अंतरिक्ष जिज्ञासा' वर्चुअल प्लेटफॉर्म अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और एप्लिकेशंस पर छात्रों की सेल्‍फ लर्निंग स्‍पीड के आधार पर ऑनलाइन कोर्स ऑफर करता है. छात्र इन कोर्सेज़ के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं.

Antriksh Jigyasa Program Antriksh Jigyasa Program
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

Antriksh Jigyasa Program: स्‍पेस साइंस में दिलचस्‍पी रखने वाले छात्रों के लिए ISRO ने नया कदम उठाया है. बच्‍चों को अब अंतरिक्ष से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स करने का मौका मिलेगा. इंडियन स्‍पेस रीसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) ने सक्रिय रूप से सीखने और अंतरिक्ष विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के लिए एक नॉलेज पोर्टल 'Antriksh Jigyasa' लॉन्च किया है.

Advertisement

ISRO का 'अंतरिक्ष जिज्ञासा' वर्चुअल प्लेटफॉर्म अंतरिक्ष विज्ञान, प्रौद्योगिकी और एप्लिकेशंस पर छात्रों की सेल्‍फ लर्निंग स्‍पीड के आधार पर ऑनलाइन कोर्स ऑफर करता है. छात्र इन कोर्सेज़ के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए पहले अपने पर्सनल डिटेल्‍स के साथ रजिस्‍टर करना होगा और फिर लॉगिन कर आवेदन पूरा कर सकेंगे. इच्‍छुक उम्‍मीदवार jigyasa.iirs.gov.in/registration पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस प्रोग्राम में कुल 7 ऑनलाइन कोर्स हैं जिन्‍हें 4 नॉलेज पार्टनर्स से साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसमें कुल 42 वीडियो सेशन और 113 नॉलेज रिपोसिट्री ऑफर किए जाएंगे. अभी तक इस प्रोग्राम के लिए 416 उम्‍मीदवार रजिस्‍ट्रेशन कर चुके हैं. 

अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement