
JEE Advanced 2021 Answer Key, Result Date: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में BTech एडमिशन के लिए IIT खड़गपुर ने आज 03 अक्टूबर को JEE Advanced 2021 परीक्षा का आयोजन किया है. पेपर 1 सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित किया गया था और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार अगले सप्ताह ही अपनी रिस्पांस शीट और फिर आधिकारिक आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा की आंसर की और रिजल्ट IIT-KGP द्वारा ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट 05 अक्टूबर, 2021 को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. इसके बाद आधिकारिक आंसर की 10 अक्टूबर, 2021 सुबह 10 बजे रिलीज़ होगी. उम्मीदवार आंसर की पर 11 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और परीक्षा का रिजल्ट 15 अक्टूबर 2021 को जारी किया जाएगा. डेट्स की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है.
उम्मीदवार आधिकारिक आंसर की pdf फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा और होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करना होगा और आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी. कोई भी अन्य अपडेट उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें