
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका-2, कक्षा 2 से 10वीं और 12वीं क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पेरेंट्स और स्टूडेंट्स 11 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सभी कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया ऑफलाइन है. पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ संबंधित केंद्रीय विद्यालय में जाकर दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, केंद्रीय विद्यालयों (KV) में अपने बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन करने वाले माता-पिता और अभिभावकों को अपने संबंधित स्कूलों में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन जमा करने होंगे. एडमिशन शेड्यूल के अनुसार, पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल को घोषित की जाएगी, जिसमें प्रवेश प्रक्रिया 18 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक चलेगी.
केवीएस एडमिशन 2025: आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार, बालवाटिका कक्षाओं के लिए आयु सीमा इस प्रकार होनी चाहिए-
बलवाटिका-1 के लिए 3 से 4 वर्ष के बीच
बलवाटिका-2 के लिए 4 से 5 वर्ष के बीच
बलवाटिका-3 के लिए 5 से 6 वर्ष के बीच
आयु सीमा की गणना 31 मार्च 2025 तक की जाती है.
17 अप्रैल को जारी होगी पहली प्रोविजनल लिस्ट
बालवाटिका-2 और कक्षा 2 के बाद के प्रवेश के लिए पहली अनंतिम सूची 17 अप्रैल 2025 को घोषित की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया 18 अप्रैल को शुरू होगी और 21 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी. कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है.
केवीएस एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जन्म प्रमाण पत्र (फोटोकॉपी), माता-पिता/अभिभावक का अद्यतन सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), माता-पिता/अभिभावक का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड (फोटोकॉपी), एपीएएआर आईडी विवरण और पिछली कक्षा की मार्कशीट (फोटोकॉपी).
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मार्च 2025 में पूरी हो गई थी. कक्षा 1 के लिए लॉटरी परिणाम 27 मार्च 2025 को घोषित किए गए थे, जबकि बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए पहली अनंतिम सूची पहले ही आधिकारिक पोर्टल balvatika.kvs.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है.