Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, इन छात्रों के लिए MBBS, BDS की 5% सीटें रिजर्व

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मार्च एमबीबीएस और बीडीएस में 5% आरक्षण देने की घोषणा की थी. बुधवार को इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसका मकसद हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को आगे लाना है. 

साकेंतिक तस्वीर साकेंतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों को लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश सरकार ने 6वीं से 12वीं क्लास तक रेगुलर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए MBBS और BDS में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का फैसला लिया है. शासकीय विद्यालयों से 12वीं तक रेगुलर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए सीटें रिजर्व जाएंगी.

इसी सत्र से रिजर्व होंगी 5% मेडिकल सीटें
मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने के आदेश के बाद यह दूसरा बड़ा फैसला है. इससे शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को एमबीबीएस में एडमिशन पाने में मदद मिलेगी. यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू होगी. छात्रों को प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के कॉलेजों में पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा.

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह ने की थी ये घोषणा
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मार्च एमबीबीएस और बीडीएस में 5% आरक्षण देने की घोषणा की थी. बुधवार को इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए रियायत देने का मकसद हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाले छात्रों को आगे लाना है. 

इन छात्रों को मिलेगा लाभ
एमबीबीएस और बीडीएस में 5 प्रतिशत रिजर्व सीटों का फायदा उन छात्रों को मिलेगा, जो छात्र 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय विद्यालयों से करेंगे. इसके अलावा जिन छात्रों ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल से कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ाई करने के बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय स्कूल से करेंगे.

मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में
आमतौर पर अंग्रेज़ी में होने वाली एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में भी की सकेगी. मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई की शुरुआत की है. पिछले साल 16 अक्टूबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एमबीबीएस की हिंदी किताबों का विमोचन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया था. इसके साथ ही मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement