
NEET UG Counseling 2021 Schedule: अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट-यूजी काउंसलिंग 19 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्विटर पर छात्रों को काउंसलिंग की जानकारी दी थी जिसके बाद MCC ने पूरा काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी को बंद होगी. रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से 24 जनवरी तक कॉलेजों का चयन और पुष्टि करनी होगी. उम्मीदवारों का सत्यापन 25 से 26 जनवरी 2022 तक संस्थानों द्वारा किया जाएगा.
सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 28 जनवरी तक आयोजित की जाएगी और राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 29 जनवरी को घोषित किया जाएगा. राउंड 1 के रिजल्ट के बाद, राउंड 2 सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09 फरवरी से 14 फरवरी तक और राउंड 3 02 से 07 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रिय छात्रों, MCC द्वारा NEET-UG के लिए काउंसलिंग 19 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है।
आप सभी देश का भविष्य हैं और आशा है की आप सभी सेवा ही धर्म के मंत्र के साथ अपने करियर को आगे नई दिशा देंगे। मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
यूजी और पीजी मेडिकल और डेंटल सीटों के लिए MCC काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी. ये हैं AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड. वर्ष 2020 तक, MCC ने दो राउंड में NEET काउंसलिंग आयोजित की है. मॉप-अप और अन्य राउंड केवल केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों के लिए होते थे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें