
MCC NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर अपना राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं. MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 अक्टूबर को प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट भी जारी किया है. उम्मीदवारों को इसपर आज सुबह 8 बजे तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी दिया गया था.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2022 तक अपने अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग के 4 राउंड होंगे जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल होगा. उम्मीदवार विस्तृत शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं.
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया - 19 से 20 अक्टूबर, 2022
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट राउंड 1 रिजल्ट - 21 अक्टूबर, 2022
राउंड 1 के लिए रिपोर्टिंग टाइम - 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2022
कैसे चेक करें राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं और होमपेज पर 'राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट' के लिंक को विजिट करें. अब नये पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक कर दें. राउंड 1 काउंसलिंग का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें. रिजल्ट चेक कर अपने पास सेव भी कर लें.
यहां चेक करें राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट