Advertisement

MHT CET Result 2020: रिजल्‍ट जारी, देखें कट-ऑफ, मेरिट लिस्‍ट और स्‍कोरकार्ड

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 29 नवंबर 2020, 4:22 PM IST

MHT CET Result 2020 @mahaonline.gov.in: PCM और PCB ग्रुप के लिए MHT CET 2020 एग्‍जाम का रिजल्‍ट 28 नवंबर को जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) देश भर में केंद्र-आधारित ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए हमारे साथ बने रहें.

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: इतने कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

PCM और PCB ग्रुप से एग्‍जाम देने वाले उम्मीदवारों में से 1,64,021 लड़कियां 2,22,563 लड़के और 20 ट्रांसजेंडर कैं‍डि‍डेट थे. पीसीएम की तुलना में पीसीबी समूह में 40,000 अधिक लड़कियां थीं. पीसीबी समूह में 1,06,360 महिला उम्मीदवार थे जबकि पीसीएम समूह में 57,661 लड़कियां थीं. पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह अंतर बहुत कम था.

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: ये होगा अगला स्‍टेप

Posted by :- Raviraj Verma

जारी रिजल्‍ट के अनुसार जो उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होंगे. MHT CET Counselling 2020 के लिए डेट्स जल्‍द जारी की जाएंगी.

9:27 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: PCM ग्रुप का रिजल्‍ट 

Posted by :- Raviraj Verma

MHT CET 2020 में कुल 41 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है. इनमें से 22 छात्र फिजिक्‍स-केमेस्‍ट्री-गणित या PCM ग्रुप से हैं. PCM ग्रुप का रिजल्‍ट यहां चेक करें.
 

8:47 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: PCB ग्रुप का रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

फिजिक्‍स-केमेस्‍ट्री-बॉयोलॉजी या PCB ग्रुप में  19 उम्मीदवारों ने कुल 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर किया है. पीसीबी ग्रुप का रिजल्‍ट यहां देखें.

Advertisement
3:36 PM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: रिजल्‍ट जारी, यहां करें चेक

Posted by :- Raviraj Verma

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेल ने शुक्रवार 27 नवंबर को MAH MCA CET 2020 के लिए रिजल्‍ट घोषित कर दिया था. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. PCM और PCB सब्‍जेक्‍ट्स के लिए रिजल्‍ट आज जारी किया जाएगा. 

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: एग्‍जाम आंसर की

Posted by :- Raviraj Verma

MHT CET प्रोविजनल आंसर की 10 नवंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 12 नवंबर, 2020 तक आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है. 

1:35 PM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: शुरू होगा काउंसलिंग का प्रोसेस 

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी होते ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. MHT CET 2020 काउंसलिंग तीन चरणों में एक अतिरिक्त स्पॉट राउंड के साथ आयोजित की जाएगी. MHT CET Counselling 2020 प्रक्रिया में रजिस्‍ट्रेशन, शुल्क भुगतान और डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट्स भी जल्‍द जारी की जाएंगी. 

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: मिलेंगी ये डीटेल्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

MHT CET 2020 रिजल्‍ट में उम्मीदवारों द्वारा स्‍कोर किए गए मार्क्‍स, उनकी रैंक और पर्सेंटाइल स्कोर होंगे. MHT CET 2020 के नंबरों के आधार पर, उम्मीदवारों को महाराष्ट्र के कॉलेजों में BE, BTech, BPharm या DPharm कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेगा. 

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: जरूरी होगा रोल नंबर 

Posted by :- Raviraj Verma

MHT CET Result 2020 ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए, छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद ही उम्‍मीदवार अपना स्‍कोरकार्ड और मेरिट लिस्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे. रोल नंबर की जानकारी मोबाइल SMS पर भी मौजूद होगी.

Advertisement
11:49 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: जारी होगी मेरिट लिस्‍ट 

Posted by :- Raviraj Verma

MHT CET रिजल्‍ट के साथ उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों के आधार पर MHT CET Merit List भी तैयार की जााएगी. यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार बराबर नंबर पाते हैं, तो 'टाई-ब्रेकर' नियमों के आधार पर मेरिट में जगह मिलेगी. 

11:38 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: इतने कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होना है जारी 

Posted by :- Raviraj Verma

MHT CET परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड कुल 4,51,906 उम्मीदवारों में से, 4,35,653 छात्रों ने PCM और PCB सब्‍जेक्‍ट्स के लिए साइन अप किया था. इन सभी का रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

MHT CET PCM और MHT CET PEB रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर बांई ओर दिख रहे MHT CET 2020 रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें
स्‍टेप 3: अगली विंडो पर, रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल डालें या लॉगिन करें. 
स्‍टेप 4:MHT CET रिजल्‍ट pdf फाइल डाउनलोड करें और अपना रिजल्‍ट चेक करें.

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

MHT CET Result 2020 Live Updates: कहां चेक सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

एग्‍जाम के रिजल्‍ट आज जारी किए जाने हैं. उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org तथा mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही लाइव हो जाएगा.