
Mumbai University Admission 2022: मुंबई विश्वविद्यालय, यानी MU ने आज 29 जून को अपने कॉलेजों में ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिन छात्रों ने मुंबई विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम और बीएससी कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे अब MU की ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. रामनारायण रुइया कॉलेज, केसी कॉलेज और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित अन्य कॉलेजों ने अपनी पहली मेरिट लिस्ट पहले ही जारी कर दी है.
पहली मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स का ऑनलाइन वेरिफिकेशन पूरा करना होगा और 30 जून से 06 जुलाई के बीच घोषणा पत्र या उपक्रम के साथ ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा. किशनचंद चेलाराम कॉलेज में, यूजी प्रथम मेरिट लिस्ट बीएएफ, बीएएमएमसी, बीएफएम, बीएमएस, बीबीए और बीएससी बायोटेक्नोलॉजी सहित यूजी कोर्सेज़ के लिए उपलब्ध है. छात्र kcccollege.edu.in पर मेरिट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
HR कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने बीएएफ, बीकॉम, बीएमएस, बीएफएम, बीएएमएमसी और बीबीआई सहित पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पहली मेरिट सूची जारी कर दी है. एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स फिस्ट मेरिट लिस्ट को hrcollege.edu पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.
रामनारायण रुइया कॉलेज में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए, यूजी कोर्सेज़ की पहली मेरिट लिस्ट - बीए अंग्रेजी, बीएससी बायोकैमिस्ट्री, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीवीओसी टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट के लिए ruiacollege.edu पर चेक की जा सकती है. यूनिवर्सिटी दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट क्रमश: 07 जुलाई और 14 जुलाई को जारी करेगी.