
NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 17 जनवरी, 2022 को बंद हो जाएगा. ऑल इंडिया कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर पूरी की जा सकती है. नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी से शुरू हुए थे.
रजिस्ट्रेशन विंडो आज दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी और फीस जमा करने की सुविधा दोपहर 3 बजे तक मिलेगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए. काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, च्वाइस फिलिंग की सुविधा आज रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. विकल्प लॉक करने की सुविधा शाम 4 बजे से 11:55 बजे तक रहेगी.
राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 22 जनवरी को घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवार 23 से 28 जनवरी, 2022 तक आवंटित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए आवंटित संस्थानों में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स का एक सेट लाना होगा. पूरी जानकारी mcc.nic.in पर उपलब्ध है.
NEET PG काउंसलिंग के तीन और राउंड होंगे. राउंड 2 अगले माह 03 से 19 फरवरी तक, मॉप-अप राउंड 24 फरवरी से 10 मार्च और स्ट्रे वेकेंसी राउंड 11 से 16 मार्च तक होगा. 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए, केंद्रीय विश्वविद्यालय, मेडिकल संस्थानों, अखिल भारतीय कोटा और डीएनबी सीटों के लिए MCC द्वारा स्ट्रे वेकैंसी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. पहले यह ऑफलाइन था और संस्थान स्तर पर आयोजित किया जाता था.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें