Advertisement

NEET PG 2024: नीट पीजी एग्जाम टेस्ट सिटी की लिस्ट जारी, 22 जुलाई तक भरें च्वॉइस

NEET PG Exam 2024: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी. परीक्षा से पहले NBEMS ने एग्जाम सिटी की लिस्ट जारी करके च्वॉइस भरने का मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर टेस्ट सिटी लिस्ट देख सकते हैं.

NEET Exam NEET Exam
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

NEET PG 2024 Exam City List: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (NEET PG Exam 2024) की टेस्ट सिटी लिस्ट जारी कर दी है. टेस्ट सेंटर फिल करने की विंडो 19 से 22 जुलाई तक के लिए खुली रहेगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर टेस्ट सिटी लिस्ट देख सकते हैं.

Advertisement

NEET PG Exam 2024 का एग्जाम 23 जून को होना था, एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे, लेकिन नीट यूजी पेपर लीक विवाद के बीच किन्हीं कारणों से एग्जाम के स्थगित कर दिया गया था. अब नीट पीजी एग्जाम 11 अगस्त को होगा. पुराना एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा. एग्जाम की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए NBEMS और मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (MoHFW) ने देश भर के 185 शहरों में एग्जाम कराने का फैसला किया है.

22 जुलाई तक भरनी होगी सिटी च्वॉइस
जिन उम्मीदवारों ने NEET PG Exam 2024 के लिए आवेदन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार फिर से अपनी च्वॉइस की चार सिटी सिलेक्ट कर सकते हैं. सिटी सिलेक्ट करने के लिए उम्मीदवारों को 19-22 जुलाई यानी 4 दिन का समय दिया गया है. उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से 29 जुलाई तक अलॉट किया गया एग्जाम सिटी बता दिया जाएगा. जिससे कि उम्मीदवार एग्जाम से पहले अलॉट किए गए शहर जाने की तैयारी पहले से कर सके और एग्जाम से पहले उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. 

Advertisement

उम्मीदवारों द्वारा सिलेक्ट की गई सिटी में से पास का शहर अलॉट किया जाएगा. बता दें कि पास का या चुने हुए शहर के उपलब्ध न होने की स्थिति में NBEMS द्वारा देश भर में जो भी शहर अलॉट किया जाएगा, वही रहेगा. उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. 

NEET PG Exam 2024: एडमिट कार्ड कब होगा जारी
NBEMS 8 अगस्त को NEET PG Exam 2024 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन क्रेडेंशियल्स की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम की शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दे दी जाएगी. उम्मीदवारों के सलाह है कि एग्जाम और टेस्ट सिटी के चुनाव से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए वे  नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement